दुर्ग-भिलाई विशेष

ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष बने देवेंद्र:दुर्ग ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक में लिया गया निर्णय

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को दुर्ग ओलंपिक एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। वहीं देवेंद्र के खास सुमित पवार को उपाध्यक्ष बनाया गया है। यह निर्णय शुक्रवार को सेक्टर 5 भिलाई स्थित भिलाई नगर विधायक के कार्यालय में आयोजित बैठक में लिया गया।
विधायक देवेंद्र यादव हमेंशा से खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का कार्य करने में आग रहे हैं। इसीलिए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। विधायक कार्यालय में करीब एक घंटे तक चली बैठक में दुर्ग ओलम्पिक संघ के पदाधिकारियों ने देवेंद्र यादव को यह अहम जिम्मेदारी देने का फैसला लिया। बैठक में उनके साथ चर्चा की गई कि कैसे खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग देने के साथ ही उन्हे आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधा दी जा सकती है। सर्व सम्मति से विधायक देवेंद्र यादव को अध्यक्ष और सुमीत पवार को उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्हें बधाई दी गई।

इस अवसर पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह आप सभी का सहयोग, प्रेम और आशीर्वाद है, जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें दी गई है वह उसे पूरी तरह से निभाएंगे। देवेंद्र ने कहा कि वह भी हमेशा से खेल से जूड़ा रहे हैं। खेल के प्रति हमारी निष्ठा और इंमानदारी रही है। हमारे शहर के बच्चों में बहुत ही जबरदस्त खेल प्रतिभा है, बस जरूरत है तो उन्हें सही मार्गदर्शन देने और सही रास्ता दिखाने की। इस अवसर पर फाउंडरमेंबर बास्केट बॉल गोपाल खंडेलवाल, फाउंडरमेंबर टेबल टेनिस एचके ओेबेराय, बसीर खान, अरून द्विवेदी, योगेश कुमार, के श्रीनिवास, राधाकृष्ण, दलजीत सिंह, राकेश पुरी, जावेद खान, सुरेंद्र, राजेश, सुरेंद्र कटोले, उमेश गिरी, चवनराम साहू, जगन्नाथ सिंह, रमन, पीलू पाटकर आदि शामिल रहे।

शिक्षा हब बनेगा अब खेल हब
विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि सब मिलकर इस भिलाई दुर्ग शिक्षा हब को अब खेल हब बनाएंगे। दुर्ग-भिलाई के खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के साथ ही अच्छी खेल शिक्षा व प्रशिक्षण देंगे। ताकि वे देश दुनिया में दुर्ग भिलाई और प्रदेश का नाम रौशन कर सकें।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button