आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने किया गया अपील…
पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव के निर्देष पर, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगडे के मार्गदशर्न एवं यातायात प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में हमराह स्टाप के आज दिनांक 05.09.2022 को अत्यधिक दुर्घटनाजन्य ब्लैक स्पॉट क्षेत्र बालोदगहन एवं जगतरा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में यातायात बालोद द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं पर चालानी कार्यवाही किया गया है।
चालानी कार्यवाही के दौरान आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन करने एवं दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की समझाईष के साथ-साथ नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही भी किया गया है।
चालानी कार्यवाही के दौरान बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाकर चलाने, नम्बर प्लेट का स्पष्ट न लिखा होना, एवं मौके पर वाहन के दस्तावेज पेष नहीं करने एवं मोटरयान अधिनियम् के धाराओं के उल्लघंन करने वाले चालको के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत् निम्नानुसार चालानी कार्यवाही की गई है-
01. बिना फिटनेश/पदूषण प्रमाण पत्र के वाहन चलाना – 01 प्रकरण समन शुल्क 1800/-
02. मौके पर वाहन के कागजात पेष नहीं करना – 11 प्रकरण समन शुल्क 3300/-
03. दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलना – 03 प्रकरण समन शुल्क 900/-
04. नंबर प्लेट का स्पष्ट व नियामानुसार न होना – 01 प्रकरण समन शुल्क 300/-
05. बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाना – 04 प्रकरण समन शुल्क 2000/-
——————————–
कुल प्रकरण 20 में समन शुल्क 8,300 रूपये.